
वाराणसी। श्री स्वामी नारायणानंद तीर्थ वेद विद्यालय के तत्वावधान में आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित नंदी हॉल में भव्य वेद पारायण पाठ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से पधारे 55 विद्वान आचार्यगणों ने सामूहिक रूप से वैदिक मंत्रों का पाठ कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिभूत कर दिया।
वेद पारायण का यह कार्यक्रम वैदिक परंपरा को सहेजने और सनातन संस्कृति की समृद्ध विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास रहा। इस आयोजन में देश के प्रमुख वेद विद्यालयों से आए आचार्यगणों ने सहभागिता की और श्रुति-स्मृति परंपरा को जीवंत बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
इस आयोजन के संयोजक श्री चल्ला सुब्बाराव, चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद, श्री के. वेंकटरमण घनपाठी तथा श्री अमित पांडेय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3 बजे हुआ तथा समापन वैदिक परंपरानुसार आचार्यगणों के सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ।
समापन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण ने सभी विद्वानों को अंगवस्त्रम व रुद्राक्ष माला भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, मंदिर न्यास द्वारा प्रत्येक वेदपाठी साधक को ₹1100 की दक्षिणा भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का समापन अत्यंत भक्तिमय वातावरण में हुआ, जिसमें सभी वेदपाठी विद्वानों ने एक स्वर में “हर हर महादेव” और “जय विश्वनाथ” के जयघोष किए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने ऐसे सनातन शास्त्रीय आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करने का संकल्प दोहराया।