जिलाधिकारी ने बैठक कर अधिकारियों को प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु दिए आवश्यक निर्देश
वाराणसी(काशीवार्ता)।। विगत वर्ष की भांति जनपद में काशी सांसद सांस्कृतिक सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी दिनों में किया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अधिकारियों के साथ कमिश्नरी सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा की विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता, काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, काशी सांसद खेल प्रतियोगिता, काशी सांसद स्केच/पेंटिंग प्रतियोगिता, काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता, काशी सांसद टूरिस्ट गाइड आई प्रतियोगिताओ का आयोजन आगामी दिनों में किया जाएगा। माह अक्टूबर के मध्य से प्रतियोगिताओं हेतु पंजीकरण का कार्य शुरू होगा तथा माह दिसंबर तक उक्त प्रतियोगिताओं के संपन्न कराए जाने को लेकर चर्चा की गई।
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त प्रतियोगिताओं के वृहद एवं भव्य आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लिया जाय।सुचारू ढंग से एवं सफलतापूर्वक आयोजन हेतु प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए नोडल अधिकारी एवं अधिकारियों की विभिन्न समितियों का गठन कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाय। प्रतियोगिताओं हेतु स्पष्ट नियम एवम शर्ते, आयोजन स्थलों का चयन, मेडल, प्रमाण पत्र आदि की तैयारी सुनिश्चित कर ली जाय। काशी की विभिन्न थीमों पर आयोजित होने वाली उक्त प्रतियोगिताओं में अधिक से आदि भागीदारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम वि/रा, एडीएम प्रोटोकॉल, एसडीएम सदर, अपर नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, सहायक नगर आयुक्त, खंड शिक्षाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।