वाराणसी की बेटी का UPSSSC में सेलेक्शन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मिली नियुक्ति, गांव में हर्ष का माहौल

वाराणसी के रमना गांव निवासी बेटी का अधिनस्थ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा के तहत से हुआ हैं। चयन होनेंके बाद ट्रेनिंग पूरा होने के बाद लखनऊ में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में नियुक्ति हुई है। नियुक्ति पत्र मिलते ही गांव में खुशी का माहौल है। गांव के प्रधान अमित पटेल ने कहा कि यह नियुक्ति गांव के लड़कियों के मनोबल बढ़ाने का काम करेगा। जिससे गांव की लड़कियों का पढ़ने एवं सरकारी नौकरी करने के प्रेरणा का काम करेगा।

वाराणसी के रमना गांव निवासी नन्हकू राम जो बिजली विभाग रिटायर्ड है। उनकी पुत्री मनीषा का चयन अधिनस्थ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा ( UPSSSC ) आयोग के माध्यम से हुआ। जिसकी नियुक्ति बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में हुआ है। नियुक्ति पत्र का लेटर मिलने पर घर वालों एवं मनीषा को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। मनीषा के उज्ज्वल भविष्य की कामना सभी लोग कर रहें है।

मनीषा की मां सुमन देवी ने बताया कि बचपन से ही मनीषा पढ़ने में तेज थी। वो कोई भी काम मेहनत, लगन, एवं जुनून के साथ करती है। इसलिए वो सफल हो जाती है। मनीषा का चयन होने पर हम लोग काफी खुश है ।

अधिनस्थ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा के द्वारा पोस्ट मुख्य सेविका (पर्यवेक्षक अधिकारी) का पद की वैंकेसी 2021 के PEA के जरिय अगस्त 2022 में आई थी। यह महिलाओ के लिए थी। इसका परीक्षा 24 सितंबर 2023 को दो पालियों में लखनऊ में सम्पन्न कराया गया। जिसका फाइनल रिजल्ट 2 जुलाई 2025 को आया। इसका नियुक्ति पत्र सितम्बर माह में मिला।

TOP

You cannot copy content of this page