Varanasi:बुलडोजर के आगे खड़ी हुई महिलाएं

रोहनिया में सरकारी जमीन पर हटवाए अवैध कब्जे, 20 परिवारों का निर्माण ध्वस्त

वाराणसी -(काशीवार्ता )-रोहनिया अवलेशपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीण इलाकों में अभियान शुरू किया है। शनिवार को टीम रोहनिया के अविलेशपुर में कब्जा हटवाने पहुंची। इस दौरान बच्चों को लेकर महिलाएं बुलडोजर के सामने खड़ी हो गईं।
महिलाएं और बच्चे रोने-बिलखने लगे। पुरुषों को पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग के बाहर रोक दिया। निर्माण और सामान सहित पूरे निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। आरोप है कि बिना नोटिस और बिना समय दिए कार्रवाई की गई है।उधर, नगर निगम अपर नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त मौके पर पहुंच गए और लोगों को जमीन के सरकारी होने की बात कही। मामला तूल पकड़ता देखकर चार थानों का फोर्स मौके पर बुलाया गया है। इसमें थाना रोहनिया, अखरी चौकी, थाना चितईपुर, थाना लोहता समेत अतिरिक्त पुलिस बल और नगर निगम की टीम मौजूद है। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की स्थानीय लोगों से नोकझोंक हो गई। लोगों ने पुलिस बल के सामने कार्रवाई का जमकर विरोध किया। पब्लिक के आक्रोश को देखते हुए पुलिस पूरे मामले की जिम्मेदारी नगर निगम और नगर आयुक्त पर डालती हुई नजर आई। रोहनिया के अविलेशपुर में सरकारी जमीन पर कई वर्षों से मकान बनाकर रह रहे करीब 20 परिवारों का कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। यहां कच्चा निर्माण कर टीन शेड डाले गए थे। प्रशासन का कहना है कि कई बार खाली कराने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच नोकझोंक हो गई। महिलाएं उग्र होकर पुलिस और अधिकारियों से बहस करने लगीं और आक्रोश में गाली-गलौज भी की। हालात बिगड़ते देख पुलिस फोर्स ने सभी को एक तरफ कर घेरा बनाकर स्थिति को नियंत्रित किया। परिजनों की नाराजगी लगातार बनी हुई है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं रोकी गई तो वे चक्काजाम करेंगे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

TOP

You cannot copy content of this page