वाराणसी(काशीवार्ता)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर एरिया में बुधवार को 16 तीर्थयात्रियों के मोबाइल चोरी हो गए। इस घटना के बाद चौक थाने में अज्ञात उच्चक्के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तीर्थयात्रियों के ड्राइवर वेंकट रमना ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आंध्र प्रदेश से आए 40 तीर्थयात्रियों का समूह दो दिन पहले वाराणसी पहुंचा था। बुधवार को सभी तीर्थयात्री अपने ड्राइवर के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने गए। उन्होंने अपने मोबाइल ड्राइवर को सौंप दिए, जिन्होंने उन्हें एक पोटली में बांधकर अपने पास रखा। ड्राइवर वेंकट रमना ने मोबाइल पोटली को बगल की सीट पर रख दिया और खुद अपने मोबाइल में मशगूल हो गया। इस बीच, एक उच्चक्का मोबाइल की पोटली लेकर फरार हो गया। घटना का पता तब चला जब ड्राइवर ने पोटली गायब देखी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उच्चक्के की तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
इस घटना के बाद दशाश्वमेध चौकी प्रभारी दिगम्बर उपाध्याय ने अवैध गाइडों, दलालों और संदिग्धों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में आपराधिक इतिहास वाले आधा दर्जन गाइड गिरफ्तार किए गए। चौकी प्रभारी ने दुकान मालिकों को भी चेतावनी दी कि उनके कर्मचारियों का वेरिफिकेशन होगा और उनकी हाजिरी का रिकॉर्ड रखा जाएगा।