वाराणसी
उत्तर प्रदेश हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी ने एक बार फिर से प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। अक्टूबर माह की डैशबोर्ड रैंकिंग के अनुसार जनपद ने 74% अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान हासिल किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस उपलब्धि में स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण और नियमित मूल्यांकन महत्वपूर्ण रहा है।
प्रमुख उपलब्धियां:
सीएमओ के अनुसार, वाराणसी ने सिजेरियन प्रसव में 61% अंक हासिल किए और आशा कार्यकर्ताओं को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया। 16 स्वास्थ्य संकेतकों, जैसे टीकाकरण, परिवार नियोजन, गर्भावस्था के दौरान जांच, टीबी नोटिफिकेशन, और नवजात देखभाल में भी बेहतर प्रदर्शन किया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार:
सभी 10 प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफआरयू) पर प्रसव और जांच सेवाएं मजबूत की गईं। मातृ-शिशु स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यक्रम को प्राथमिकता दी गई। सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दी जा रही हैं।
ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन:
ब्लॉक स्तर पर काशी विद्यापीठ पीएचसी ने पहला, चोलापुर ने दूसरा, और पिंडरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरहुआ और सेवापुरी पीएचसी भी शीर्ष स्थान पर रहे। कमजोर प्रदर्शन वाले ब्लॉकों को सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में अग्रणी:
इस वित्तीय वर्ष में वाराणसी की कुल उपलब्धि 68% रही, जो प्रदेश की 54% औसत उपलब्धि से बेहतर है। सीएमओ ने कहा कि चिकित्सकीय निरीक्षण और टीमवर्क के माध्यम से यह सफलता संभव हुई।