Varanasi: बंद मकान को चोरों ने खंगाला, नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी; CCTV की जांच कर रही पुलिस

वाराणसी :- सारनाथ के तड़िया चकविही इलाके में अमनपुरी काॅलोनी लेन दो के बंद मकान से बीती रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ले गए।

आमीर चोलापुर के प्राइवेट स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। वे परिवार के साथ बीते 26 दिसंबर को वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर गए थे। इधर, अपनी सास को पड़ोस में ही रह रही साली के यहां छोड़ गए थे।

बीती रात में बंद मकान देख चोरों ने बाउंड्री फांद अंदर घुस गए। एक-एक कर सभी कमरों का ताला तोड़ सोने की चेन, दो अंगूठी, कान के टप्स, चांदी के सेट, पैजनी सहित 70 हजार रुपये नकद ले गए।

शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सास राना कमर घर पहुंच गेट खोलने की कोशिश की तो वह अंदर से बंद था। किसी तरह गेट खोला और गईं तो मकान की हालत देख चाैंक गईं। चारों कमरे के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा था। त्वरित ताैर पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस खबर लिखे जाने तक आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी रही।

TOP

You cannot copy content of this page