वाराणसी: प्रधानमंत्री के आगमन पर कई मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

वाराणसी(काशीवार्ता)। आज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किए गए हैं। प्रधानमंत्री आज शंकरा नेत्रालय और सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसके चलते रिंग रोड और अन्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। यह व्यवस्था दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

रिंग रोड और आसपास के मार्गों पर डायवर्जन

शंकरा नेत्रालय कार्यक्रम के दौरान रिंग रोड पर रखौना से सिंधोरा अंडरपास तक ट्रैफिक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसके अलावा विभिन्न रूटों पर डायवर्जन लागू किया गया है, जिससे यातायात सुगम तरीके से चल सके। इन मार्गों पर वाहनों को निम्नलिखित तरीके से डायवर्ट किया जाएगा:

  1. रखौना से रिंग रोड पर जाने वाले वाहन राजातालाब या मोहनसराय की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  2. परमपुर अंडरपास से हरहुआ चौराहा रिंग रोड की ओर जाने वाले वाहन जंसा, कपसेठी, बसही, बाबतपुर, लोहता, चांदपुर की ओर मोड़े जाएंगे।
  3. शहर से बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चांदपुर, लोहता, जंसा, बड़ागांव होते हुए बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहे के रास्ते जाएंगे।
  4. जौनपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहे से दाएं मोड़े जाएंगे, जो बसनी, कपसेठी, कुछवा अंडरपास से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  5. सिंधोरा अंडरपास चौराहा से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इन्हें केराकत रोड, जलालपुर, जौनपुर के रास्ते भेजा जाएगा।
  6. जौनपुर रोड से आने वाले और गाजीपुर, मऊ, बलिया जाने वाले वाहन जलालपुर से बाएं केराकत होते हुए सिंधोरा की ओर मोड़े जाएंगे।

शंकरा नेत्रालय कार्यक्रम की पार्किंग व्यवस्था

शंकरा नेत्रालय कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। पार्किंग स्थल हरिहरपुर, शंकरा नेत्रालय के सामने और पूर्वी तरफ हाते में रहेगा।

सिगरा स्टेडियम कार्यक्रम के लिए शहर के अंदर ट्रैफिक डायवर्जन

प्रधानमंत्री के सिगरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान, शहर के अंदर यातायात को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक विभिन्न मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा:

  1. वरुणा क्षेत्र के निवासियों को कैंट रेलवे स्टेशन या बीएचयू जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 9 या फुलवरिया ओवरब्रिज का उपयोग करना होगा।
  2. रवींद्रपुरी, बीएचयू, लंका क्षेत्रों के लोग जिन्हें कैंट रेलवे स्टेशन जाना है, वे भिखारीपुर, मंडुवाडीह, लहरतारा के रास्ते जा सकते हैं।
  3. इंग्लिशिया लाइन तिराहा से साजन सिनेमा/मलदहिया जाने वाले वाहन कैंट की तरफ डायवर्ट कर धर्मशाला तिराहा के रास्ते भेजे जाएंगे।
  4. मलदहिया चौराहा से साजन तिराहा जाने वाले वाहन इंग्लिशिया लाइन की ओर मोड़े जाएंगे और धर्मशाला तिराहा के रास्ते आगे बढ़ेंगे।
  5. आकाशवाणी तिराहा से सिगरा स्टेडियम जाने वाले वाहन महमूरगंज की ओर डायवर्ट कर महमूरगंज चौराहा और भिखारीपुर के रास्ते भेजे जाएंगे।
  6. रथयात्रा चौराहा से कोई वाहन सिगरा स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगा, इन्हें आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट कर महमूरगंज चौराहा होते हुए भेजा जाएगा।

इस प्रकार की यातायात व्यवस्था के तहत लोगों को असुविधा से बचाने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया है।

TOP

You cannot copy content of this page