
वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी में एक बार फिर एक हादसा हुआ है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के लालघाट स्थित एक जर्जर मकान की सीढ़ी भरभरा कर गिर गई। इस घटना के कारण मकान के ऊपर 11 लोग फंस गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जैसे ही लोगों ने हादसे की सूचना दी, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
रेस्क्यू टीम ने फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। सभी लोग सुरक्षित बचा लिए गए।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले, मंगलवार को काशी विश्वनाथ धाम के पास दो मकान ढहने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद प्रशासनिक टीम सतर्क हो गई थी। बुधवार को जब लालघाट में जर्जर मकान गिरने की खबर मिली, तो पुलिस, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत सक्रिय हो गई और समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रही।
फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के बाद मकान को बंद कर दिया गया। जब लोग सुरक्षित बाहर आ गए, तो उनकी जान में जान आई। इस घटना ने एक बार फिर से प्रशासन को चेताया है कि शहर में जर्जर हो चुके मकानों की जांच और मरम्मत के लिए समय पर कदम उठाना जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस दिशा में जरूरी कार्रवाई करने की बात कही है।
