वाराणसी: सिगरेट देने से इनकार करने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या

वाराणसी(काशीवार्ता)वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां आधी रात को सिगरेट नहीं देने पर बाइक सवार बदमाशों ने 55 वर्षीय किराना दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब शारदा यादव अपनी दुकान के बाहर सो रहे थे।

बदमाशों ने उन्हें जगाकर एक प्रसिद्ध ब्रांड की सिगरेट मांगी, लेकिन शारदा ने दुकान की चाबी घर के अंदर होने और आधी रात को दुकान खोलने से इनकार कर दिया। इस पर बदमाशों ने गुस्से में आकर पहले शारदा का गला दबोचा और फिर उनके गले में गोली मार दी। गोली लगते ही शारदा वहीं खून से लथपथ गिर पड़े।

शोर सुनकर ऊपर सो रही उनकी पत्नी नीचे आईं, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। शारदा को आनन-फानन में अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, और बड़ी संख्या में ग्रामीण शारदा के घर के बाहर जुट गए।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शारदा के परिवार में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है, और गांव में भय का माहौल व्याप्त है।

TOP

You cannot copy content of this page