
वाराणसी(काशीवार्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी आगमन के दौरान शहर में विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। मंगलवार को सुबह घर से निकलने से पहले यह ट्रैफिक प्लान जानना जरूरी है, ताकि यातायात में किसी प्रकार की बाधा न हो। यातायात पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें और ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें।
सीएम योगी के श्री काल भैरव मंदिर जाने के कार्यक्रम के चलते सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी। गिलट बाजार, भोजूबीर, सर्किट हाउस, गोलघर कचहरी, जे.पी. मेहता तिराहे, और अन्य प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा।
इसके अतिरिक्त, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और गोदौलिया चौराहे के कार्यक्रमों के दौरान भी सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तक अतिरिक्त डायवर्जन होगा। मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा के आसपास और कंटिंग मेमोरियल मिंट हाउस के कार्यक्रमों के दौरान भी ट्रैफिक में व्यवधान रहेगा।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।