वाराणसी। चितईपुर- अदलपुरा मार्ग पर खनाव में गुरुवार की सुबह बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई। एक बीएचयू ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। वहीं बाद में तीसरे युवक की भी मौत हो गयी।
बता दें कि रोहनिया थाना क्षेत्र के खनवा में बस और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। ये हादसा रील बनाने के दौरान हुआ। हादसा होते ही वहां मौजूद लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां तीसरे युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतकों की पहचान पूर्णिया थाना क्षेत्र की अखरी गांव के निवासी साहिल (17) पुत्र राजू राजभर, चंद्रशेखर उर्फ निरहू (17) पुत्र राजकुमार भारद्वाज, चंचल (16) पुत्र घिसियावन के रूप में हुई है।
वहीं मौजूद लोगों ने बताया कि तीनों बाइक से खानवा गांव के सामने सड़क पर रील बना रहे थे। जिसमें चुनार की तरफ से आ रही रोडवेज बस से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें। घायल तीनों की मौत हो गयी। अखरी चौकी प्रभारी ओम नारायण शुक्ला ने बताया कि तीनों युवक बाइक सेवा अखरी गांव के निवासी हैं, जो की रील बनाने के चक्कर में यह घटना घटित हुआ है। वही बस एवं चालक को कब्जे में लेकर आगे जांच की जा रही है।