वाराणसी रेंज के नए आईजी मोहित गुप्ता ने चार्ज होल्ड किया

क्विक रिस्पांस देने वाले अधिकारियों में होती है गिनती

वाराणसी-( काशीवार्ता) – रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक आईजी मोहित गुप्ता ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रदेश सरकार ने उन्हें मंगलवार को इस महत्वपूर्ण पद पर तैनात किया था।मोहित गुप्ता अब तक पुलिस मुख्यालय से जुड़े थे। वह 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। आईपीएस मोहित गुप्ता ने कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने अयोध्या और मथुरा सहित 10 जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया है।वर्ष 2018 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद, वे पिछले महीने अपने होम कैडर में लौटे हैं। वाराणसी रेंज के पूर्व डीआईजी डॉ. ओपी सिंह 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए थे, जिसके बाद मोहित गुप्ता ने अपनी जिम्मेदारियों का कार्यभार संभाला।वाराणसी रेंज में चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर जैसे तीन जनपद शामिल हैं। मोहित गुप्ता के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही वाराणसी रेंज में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।चार्ज होल्ड करने के बाद उन्होंने अपने कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वाराणसी रेंज की भौगोलिक स्थिति भी उन्होंने समझी। आईपीएस मोहित गुप्ता की गिनती क्विक रिस्पांस देने वाले अधिकारियों में होती है।

TOP

You cannot copy content of this page