Varanasi:अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सड़क पर उतरी राजातालाब पुलिस, अतिक्रमण कारियो में मचा हड़कम्प

वाराणसी (काशीवार्ता)-पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश व डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य के निर्देश पर मंगलवार को एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजातालाब ओवरब्रिज,सब्जी मंडी के सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने और जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा के देख-रेख में पुलिस टीम ने पूरी तरह से कमर कस ली है।इसको लेकर पुलिस ने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम भी शुरू कर दिया है।

मंगलवार को सुबह दस से शाम तीन बजे तक पुलिस की इस कार्यवाही से दुकानदारों व अतिक्रमण कारियो में हड़कंप मच गया था।एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव जैसे ही पुलिस टीम के साथ सड़क पर उतरे।पुलिस को सड़क अतिक्रमण मुक्त कराते देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया।दुकानदार अपने दुकान के आगे लगे वाहन और लोहे का बना स्लैब,पोस्टर,काउंटर हटाने लगे।पुलिस ने दुकान से निकलने वाले छत और टैंट को भी हटाया। साथ ही दुकानदारों को यह हिदायत दी कि अगली बार की चैकिंग में अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं कहा जाएगा।सीधा दुकानदार पर कठोर कार्यवाही होगी।

इस दौरान राजातालाब पुलिस ने राजातालाब ओवरब्रिज,राजातालाब सब्जी मंडी,जंसा पंचकोशी मार्ग,स्टेशन मार्ग,जक्खिनी मार्ग सहित अन्य इलाकों के सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।क्षेत्र में पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए ठेला और रेहड़ी वालों को सख्त चेतावनी दी।इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों के ठेले को पीछे हटवाया गया।साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि वह दुकानों से बाहर सामान रखकर अतिक्रमण न करें और न वाहनों को सड़क पर खड़ा होने दें।अतिक्रमण हटाने वालो में मुख्य रुप से एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव,प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा,चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब अविनाश कुमार सिंह,उप निरीक्षक साकेत पटेल,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय,उप निरीक्षक मानसी यादव,उप निरीक्षक करिश्मा तिवारी,उप निरीक्षक गुलाब यति,उप निरीक्षक अनिल सिंह,उप निरीक्षक प्रशिक्षु अंकुर,हेड कांस्टेबल सालिक राम,हेड कांस्टेबल बृजभूषण,हेड कांस्टेबल सुनील सरोज,कांस्टेबल मुकेश चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page