Varanasi:चितईपुर में SOG-2 की छापेमारी, होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा

वाराणसी के चितईपुर इलाके में होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का एसओजी 2 की टीम ने भंडाफोड़ किया। डीसीपी क्राइम सरवणन टी को गुप्त सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान होटल से 9 महिलाएं, 6 पुरुष और होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। मौके से बड़ी संख्या में कंडोम और शक्तिवर्धक दवाइयां भी बरामद की गईं।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि यह पूरा नेटवर्क बेहद चालाकी से संचालित किया जा रहा था ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाकर उनकी संतुष्टि सुनिश्चित की जाती थी। इसके बाद ही उन्हें हैदराबाद गेट के प्रज्ञापुरी कॉलोनी स्थित एक होटल पर लाकर लड़कियों की सप्लाई की जाती थी। इस तरह से लंबे समय से देह व्यापार का धंधा होटल की आड़ में फल-फूल रहा था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही होटल मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। यदि उसकी संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस तरह के आपराधिक नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह कार्रवाई एक बार फिर से यह साबित करती है कि पुलिस अपराधियों पर निगरानी बनाए हुए है और शहर में अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

TOP

You cannot copy content of this page