
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25,000 रुपये का इनामी कुख्यात गौ-तस्कर गोविन्द सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गोविन्द सिंह कैमूर (बिहार) का रहने वाला है और उस पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गौ-तस्करी का नेटवर्क संचालित करने के आरोप हैं। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पर अलग-अलग जिलों में आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में गोविन्द सिंह ने न केवल अपने नेटवर्क की पुष्टि की, बल्कि यह भी बताया कि गौ-तस्करी का यह कारोबार उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने यह धंधा “स्पॉटर” के रूप में शुरू किया और धीरे-धीरे ट्रांसपोर्टर तक का सफर तय कर लिया।
मुठभेड़ और पूछताछ के बाद पुलिस ने नेटवर्क से जुड़े कई अन्य अपराधियों की पहचान भी कर ली है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि गोविन्द सिंह की गिरफ्तारी से गौ-तस्करी के बड़े गिरोह पर करारी चोट पहुंची है।
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि मानते हुए कहा है कि संगठित अपराध और गौ-तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर लगातार अभियान चलाया जाएगा। विस्तृत जानकारी और नेटवर्क का ब्यौरा आधिकारिक प्रेस नोट में साझा किया गया है।
