
वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी रितेश कुमार (182765373), पुत्र बिरजू नाथ, ग्राम आदिलपुर, थाना जहानागंज, आजमगढ़ का आज निधन हो गया। रितेश कुमार पिछले छह महीनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में चल रहा था।
आरक्षी रितेश कुमार 15 अगस्त से 20 दिन की छुट्टी पर थे। बीमार होने के बावजूद उन्होंने अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा से किया। रितेश कुमार इससे पहले भेलूपुर थाने पर तैनात थे, जहाँ उन्होंने अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाया।
उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। उनके सहकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें एक मेहनती और ईमानदार पुलिसकर्मी के रूप में याद किया। रितेश कुमार के निधन से उनके परिवार और पुलिस विभाग में शोक व्याप्त है।