
वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी पुलिस द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सिगरा थाना क्षेत्र में रोडवेज़ पर एसीपी चेतगंज की अगुवाई में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बेतरतीब खड़ी बसों पर कार्यवाही की गई।
एसीपी चेतगंज ने सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से खड़ी दो प्राइवेट बसों को सीज़ कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सड़क पर होने वाले अतिक्रमण को लेकर कड़ी चेतावनी दी गई है। पुलिस प्रशासन का यह कदम शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और अतिक्रमण की समस्या को नियंत्रित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
इस अभियान से उम्मीद है कि भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण की समस्या कम होगी और सड़क पर व्यवस्था बेहतर होगी। पुलिस की यह कार्रवाई स्थानीय नागरिकों द्वारा सराही जा रही है और इससे शहर में यातायात व्यवस्था के बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है।