
वाराणसी – (काशीवार्ता) -पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश व डीसीपी काशी ज़ोन गौरव वंशवाल, डीसीपी वरुणा व एसीपी सारनाथ के निर्देश पर जिले में मंगलवार को अभियान में क्षेत्रों में थानों पांडेपुर क्षेत्र में एसीपी कैंट विदुष सक्सेना के नेतृत्व में चलाया गया अभियान। अतिक्रमण करने वाले दर्जनों लोगों पर की गई कार्यवाही। वहीं एसीपी कैंट विदूष सक्सेना ने सभी अतिक्रमणकारियों का चालान किया। इस अभियान के दौरान एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा समेत अन्य पुलिसबल मौजूद रहे।दशाश्वमेध चौकी प्रभारी दिगम्बर उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट मार्ग, गोदौलिया से बांसफाटक, गोदौलिया से रामापुरा व जंगमबाड़ी तक अतिक्रमण को हटवाया ।अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी। साथ ही पैडिस्ट्रीयल स्ट्रीट पर अवैध रूप से कब्जा किए दुकानदारों के सामान अंदर कराकर उनसे जुर्माना भी वसूला।