Varanasi : राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने अनाथ बच्चों में बांटी चॉकलेट और मिठाई

वाराणसी। राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व महानगर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से लहुराबीर स्थित काशी अनाथालय में अनाथ बच्चों के बीच फल,चॉकलेट व अन्य सामग्री बांटी। जिसके बाद वहां मौजूद सभी बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि,राहुल गांधी जैसा कोई दूसरा नेता मुझे इस समय हिंदुस्तान में नहीं दिखाई देता है। राहुल गांधी नेहरू की परम्परा के सच्चे वाहक हैं।जिसे भारतीय राजनीति का नेहरूवियन मॉडल कहा जाता है उस मॉडल की राजनीति राहुल गांधी करते हैं। वे अपने सबसे कट्टर विरोधी से भी नफ़रत नहीं कर सकते। वे जिस विचारधारा को देश और समाज के लिए घातक मानते हैं उनके समर्थकों से भी घृणा नहीं करते। यह राजनीति का नेहरूवियन मॉडल है। अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता के लिए किसी भी हद तक जाने का जज्बा उन्हें गांधी जी के बेहद करीब ले जाता है। वे हमारे दौर के गांधी हैं। वे एक जन-बुद्धिजीवी की तरह पेश आते हैं, पेशेवर राजनेता की तरह नहीं। आने वाले समय मे वे भारतीय राजनीति में पैराडाइम शिफ्ट करने वाले नेता के तौर पर जाने जायेंगे।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,महानगर अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,फसाहत हुसैन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता,राजीव राम,विनोद सिंह,शैलेन्द्र सिंह,ओमप्रकाश ओझा,मनीष मोरोलिया,अशोक सिंह,मयंक चौबे,सुनील राय,हसन मेहदी कब्बन,राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, आशिष गुप्ता, बरमदत्त त्रिपाठी, प्रमोद वर्मा,पीयूष श्रीवास्तव,अब्दुल हमीद डोडे,सजीव श्रीवास्तव, राजेश सोनकर,रवि चौधरी, गुरुप्रसाद,मो आदिल,सौरभ चौरसिया,गोपाल चौबे, कुँवर बबलू बिन्द, अनुज यादव,शशी सोनकर, विशाल मौर्य, आजम अंसारी, ज्ञानू श्रीवास्तव, अजय कुमार, समेत दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page