डाला छठ के महापर्व के लिए वाराणसी नगर निगम ने चाक-चौबंद तैयारियां कीं

वाराणसी(काशीवार्ता)। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 7-8 नवंबर को पड़ने वाले महापर्व डाला छठ के लिए वाराणसी नगर निगम ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। गंगा और वरुणा के घाटों, कुण्डों और तालाबों की सफाई का कार्य निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व संपन्न कर लिया गया है। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं और व्यवस्थाओं की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

नगर निगम ने लगभग 3,000 कर्मचारियों को लगाकर गंगा के 84 घाटों और 63 कुण्डों को पूरी तरह से साफ-सुथरा बना दिया है। नव विस्तारित क्षेत्रों में आने वाले तालाबों की भी सफाई कर दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो। घाटों से सिल्ट हटाने के साथ-साथ सभी घाटों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई गई है, जिससे घाट जगमग हो उठे हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य निरंतर सफाई कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और स्वास्थ्य निरीक्षकों को बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दे रहे हैं।

अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय और मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन घाटों पर लगातार भ्रमणशील रहकर व्यवस्था की जांच कर रहे हैं, वहीं अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता घाटों पर लगी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था का मुआयना कर रहे हैं। पूजा के समाप्त होने के तुरंत बाद घाटों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य निरीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। 8 नवंबर की सुबह पूजा के समय घाटों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए रात में सफाईकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी।

गंगा नदी में बहने वाले माला-फूल जैसे अपशिष्ट की सफाई के लिए ट्रैश स्कीमर का उपयोग भी किया जाएगा, जो रातभर सभी घाटों पर गश्त करते हुए सफाई का कार्य करेगा।

TOP

You cannot copy content of this page