Varanasi:बदमाशों ने ज्वेलरी कारोबारी पिता-पुत्र को मारी गोली

गहनों से भरा बैग लूटकर भागे घटना से दहशत

वाराणसी-(काशीवार्ता)-भेलूपुर थाना क्षेत्र में रविवार की भोर में बदमाशों ने एक ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारी दीपक सोनी (45) और उनके बेटे आर्यन (17) को गोली मारकर 130 ग्राम सोना लूट लिया। घटना कमच्छा तिराहे के पास हुई, जब दोनों कैंट स्टेशन से स्कूटी से घर लौट रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। आर्यन के बाएं पैर और दीपक के पीठ में गोली लगी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी डा. के एजिलरसन, डीसीपी काशी जोन और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रॉमा सेंटर जाकर घायलों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस जुटी है। दीपक सोनी गुरुधाम कॉलोनी में रहते हैं और चौक क्षेत्र के गोविंदपुरा के एक आभूषण कारोबारी के लिए काम करते हैं। रविवार सुबह 4:30 बजे महानगरी ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे दीपक ने अपने बेटे को बुलाया। स्टेशन से घर लौटते वक्त कमच्छा तिराहे पर एक कार ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक किया।कार में सवार 5-6 बदमाशों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और गहनों का बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने आर्यन को कार में खींच लिया।

बेटे को बचाने के प्रयास में दीपक ने बदमाशों से संघर्ष किया। फायरिंग के बाद बदमाश गहनों का बैग लेकर रथयात्रा की ओर फरार हो गए।

TOP

You cannot copy content of this page