वाराणसी: मण्डुवाडीह पुलिस ने बरामद किए 06 मोबाइल फोन

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं गुमशुदा वस्तुओं की तलाश अभियान के तहत थाना मण्डुवाडीह पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह की टीम ने CEIR पोर्टल की मदद से 06 गुम हुए मोबाइल फोन सकुशल बरामद किए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 1,36,000 रुपये आंकी गई है।
दिनांक 18.09.2025 को मोबाइल स्वामियों को थाना मण्डुवाडीह बुलाकर विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उनके फोन सुपुर्द किए गए। पुलिस ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम हो जाए तो वह अपने नजदीकी थाने में मोबाइल बिल के साथ शिकायत दर्ज कर सकता है। अब तक थाना मण्डुवाडीह पुलिस CEIR पोर्टल के माध्यम से कुल 12 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप चुकी है।

बरामदगी टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा
  • निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर सतपाल यादव
TOP

You cannot copy content of this page