Varanasi:मंडुवाडीह चौराहे पर देर रात गरजा बुलडोजर, अतिक्रमण पर चली कार्रवाई

वाराणसी। शनिवार की रात लगभग 12:00 बजे मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई के दौरान चौराहे के पश्चिमी छोर पर दुकानों और मकानों को तोड़कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया। पहले क्षेत्र की बिजली काटी गई, जिससे अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार की रुकावट न हो। इसके बाद बुलडोजर ने अवैध रूप से बने निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया।

कार्रवाई में कई दुकानों को जमींदोज कर दिया गया, जबकि चौराहे की दक्षिणी छोर पर स्थित लगभग चार मकानों की ऊपरी मंजिल को मैनुअल रूप से तोड़ा जा रहा था। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी सड़क का मलबा हटाकर उसे ट्रैक्टर में लादकर अन्यत्र भेजते नजर आए। यह सुनिश्चित किया गया कि रविवार की सुबह चौराहे पर जाम की स्थिति न उत्पन्न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे।

यातायात व्यवस्था बनी रही सुचारू
कार्रवाई के दौरान चौराहे पर यातायात बाधित न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए। पुलिसकर्मियों ने यातायात को व्यवस्थित बनाए रखा, जिससे लोग बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य
चौराहे पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की समस्या होती थी। इस समस्या को दूर करने और सड़क को चौड़ा करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने यह कार्रवाई की।

TOP

You cannot copy content of this page