
वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर स्थित कर्नाटक गेस्ट हाउस की दीवार गिरने से जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज आधा किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस घटना में गंगा का पानी लगभग 30 फुट ऊंचाई तक उछल गया, जिससे घाट किनारे स्थित मकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और गेस्ट हाउस के आस-पास रहने वाले लोग अपने मकानों को लेकर चिंतित हो गए।
हरिश्चंद्र घाट पर उपस्थित एक व्यक्ति के अनुसार, सामान्य दिनों की तरह घाट पर शवों का अंतिम संस्कार चल रहा था। बाढ़ के कारण नाव संचालन बंद था, इसलिए नाविक अपनी नावों को गेस्ट हाउस के पास ही बांधकर रखे हुए थे। दोपहर में अचानक गेस्ट हाउस की दीवार का एक बड़ा हिस्सा गंगा में गिर पड़ा। इस गिरावट से ईंटें और पत्थर पानी में जा गिरे, जिससे गंगा का पानी 30 फुट तक ऊंचाई पर उछला।
घटना से घाट पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पार्षद राजेश यादव की तीसरी मंजिल की खिड़की का शीशा पानी की उछाल से टूट गया। मलबे से उड़ी ईंटें कुछ शवों तक पहुंचकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर गईं। मौके पर पहुंचे भेलूपुर थाना प्रभारी विजय शुक्ल ने घायलों को अस्पताल भेजा और एनडीआरएफ को बुलाकर नावों में डूबने की आशंका की जांच कराई। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।