वाराणसी: हवालात से फरार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी के जैतपुरा थाने की हवालात से फरार हुआ बदमाश इरशाद उर्फ राजू शुक्रवार आधी रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। घटना जैतपुरा थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां पुलिस और बदमाश के बीच करीब तीन राउंड फायरिंग हुई।

पुलिस के मुताबिक, रात लगभग 12:30 बजे चेकिंग के दौरान इरशाद ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी और वह गिर पड़ा। घायलावस्था में पुलिस ने उसे पकड़कर कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद हुई, जिसे चोरी की बताई जा रही है।

सूचना पाकर एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी चेतगंज मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इरशाद उर्फ राजू भेलूपुर का निवासी है और उस पर वाहन चोरी समेत कुल नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बीते रविवार को वह जैतपुरा थाने की हवालात तोड़कर फरार हो गया था, जिसके बाद डीसीपी काशी जोन ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन “चक्रव्यूह” के तहत बदमाशों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान यह सफलता मिली। पकड़े गए आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पुलिस उसके साथियों की भी तलाश कर रही है।

इस मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


TOP

You cannot copy content of this page