
वाराणसी (काशीवार्ता):
चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत व उनकी टीम ने बुधवार को सिगरा और अन्य क्षेत्रों में अग्निशमन सुरक्षा को लेकर होटल, लॉज, कोचिंग सेंटर और अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सत्कार रीगल कॉफी एंड रेस्टोरेंट, पायनियर कोचिंग सेंटर, और जीएम गेस्ट हाउस में आग से बचाव के उपकरण अधूरे या अनुपयुक्त पाए गए। सत्कार रेस्टोरेंट के प्रथम तल पर अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्काबार का खुलासा हुआ, जिसके खिलाफ सिगरा थाने को कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
फायर मानक में भारी खामियां:
- सत्कार रेस्टोरेंट, पायनियर कोचिंग सेंटर, और जीएम गेस्ट हाउस में अग्निशमन सुरक्षा शून्य पाई गई।
- इन सभी को सात दिनों के भीतर उपकरण और सुरक्षा मानक दुरुस्त करने का नोटिस जारी किया गया।
अस्पतालों में भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी:
भेलूपुर फायर स्टेशन के निरीक्षण अभियान में आधा दर्जन अस्पतालों की जांच की गई। मानिसक चिकित्सालय पांडेयपुर में कमियां पाई गईं, जबकि सनराइज हॉस्पिटल और सूर्योदय हॉस्पिटल अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र के बिना संचालित मिले। इन अस्पतालों को भी चेतावनी और नोटिस जारी की गई है।
अग्निशमन विभाग का सख्त रुख:
चीफ फायर ऑफिसर ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा में सुरक्षा मानकों को पूरा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अग्निशमन सुरक्षा को लेकर शहर में सख्त निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।
