Varanasi: दुर्गा प्रतिमा का पुलिस के निगरानी में हुआ विसर्जन

वाराणसी(काशीवार्ता)।चोलापुर क्षेत्र के चमरहा बाजार स्थित हनुमान गंज में आज नव युवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ बाजार से होते हुए अल्लोपुर इमिलिया बाजार में हजारों की संख्या में जय श्रीराम का उदघोष करते हुए जनमानस का सैलाब उमड़ पड़ा।शाम के बेला में माँ की छटा देखते ही बनता था।माता की प्रतिमा ऐसी लग रही थी कि मानो माता उस प्रतिमा में स्वय प्रकट हो गई है। चारो तरफ माता के जयकारे का नारा लग रहा था।विसर्जन के दौरान चंदापुर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार तिवारी मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।इधर भक्त जनों के साथ जयकारो के बीच अल्लोपुर में स्थित पोखरे में समिति के लोगो द्वारा मां के प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों में कपिल सिंह उर्फ टाइगर वशिष्ठ सिंह बंटी सिंह दीपक सिंह कमलेश संतोष कुमार राजा सिंह बबलू सिंह आदि कई लोग उपस्थित रहे

TOP

You cannot copy content of this page