Varanasi: पहाड़ों पर हो रही वर्षा से काशी में बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, प्रशासन सतर्क

वाराणसी। पहाड़ों पर लगातार बरसात से गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी दिखने लगी है। जहां गर्मी के दिनों में गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट से बीच नदी में रेत दिखने लगे थे अब वहीं नदी के जलस्तर में बढ़ाव से रेत भी पानी में समाने लगी है। गंगा में बढ़ाव से दूर तक नदी का पाटा भी साफ नजर आने लगा है।

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बनारस में गंगा का जलस्तर हर घंटे 10 मिमी बढ़ रहा है।शुक्रवार की शाम तक गंगा का जलस्तर 58.27 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि वाराणसी में गंगा के जलस्तर की चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का निशान 71.262 मीटर है। फिलहाल अभी गंगा के जलस्तर में बढ़ाव से किसी प्रकार का खतरा नहीं है।

बता दें कि करीब 20 दिन बाद से जुलाई में गंगा के जलस्तर में तीन दिनों में 3 फीट बाढ़ का पानी आया है। यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि जून में नहीं जुलाई में गंगा बढ़ रही है। अगर ऐसे ही बरसात होती रही तो तेजी के साथ गंगा का जलस्तर बढ़ने लगेगा।

TOP

You cannot copy content of this page