वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी विकास प्राधिकरण (वी0डी0ए0) के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती के अवसर पर सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सेवा सप्ताह के दूसरे दिन, 24 अगस्त 2024 को, संजय गांधी आवासीय योजना पार्क में शिविर लगाकर जनता की शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दयाशंकर मिश्र “दयालु”, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से की और उपस्थित महिलाओं को पौधे वितरित किए।
कार्यक्रम में मंत्री जी को वी0डी0ए0 के सचिव द्वारा शाल, स्मृति चिन्ह, और पौधा देकर स्वागत किया गया। मंत्री जी ने वी0डी0ए0 की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार सेवा हेतु उपस्थित है। उन्होंने काशी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गौतम बुद्ध, आदिशंकराचार्य और जैन गुरुओं के काशी से संबंध की जानकारी दी।
अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने वी0डी0ए0 की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि वी0डी0ए0 वाराणसी के सुनियोजित विकास के लिए सतत प्रयासरत है और प्राधिकरण का उद्देश्य क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है।
शिविर में विभिन्न अनुभागों द्वारा जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। भवन एवं मानचित्र अनुभाग द्वारा 03 शमन मानचित्रों का निस्तारण किया गया, संपत्ति अनुभाग द्वारा 02 लाभार्थियों को संपत्ति के कब्जा पत्र दिए गए, और अन्य कई मामलों का भी निस्तारण किया गया। शिविर में कुल 370 लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में संयुक्त सचिव परमानन्द यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण अधिकारी और वी0डी0ए0 की टीम उपस्थित रही।