Varanasi:संविदाकर्मी लाइनमैन की खंभे से गिरकर मौत

संविदाकर्मी लाइनमैन की खंभे से गिरकर मौत

वाराणसी। मड़ौली सेंट जॉन्स मोड़ के समीप संविदाकर्मी लाइनमैन 40 वर्षीय मनोज प्रजापति खंभे पर चढ़कर विद्युत लाइन ठीक करते समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ के साथी उन्हें तत्काल ककरमत्ता स्थित एक निजी अस्पताल ले गये जहाँ से उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर डेडबॉडी के पोस्टमार्टम कराने पर अड़ गये । जानकारी के अनुसार मनोज विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन था।रविवार की अपरान्ह सेंट जॉन्स मोड़ के समीप की हाईटेंशन लाइन को ठीक करने के लिए गया था। बताया गया कि मनोज लाइन ठीक कर रहा था। अचानक वह लाइन ठीक करते समय खंभे से जमीन पर गिर पड़ा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सहकर्मी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनोज ग्राम हरपुर भैरोनाथ थाना मिर्जामुराद का रहने वाला था।मनोज अपने पीछे पत्नी,एक बेटा और बेटी को छोड़ गया है। डीपीएच पहुचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था पत्नी मुस्कान रोते हुए बेसुध हो गयी। मौके पर थानाप्रभारी अजय राज वर्मा,कस्बा चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिंह ,एस आई सुनील राय कॉन्स्टेबल आनंद पहुँचे और परिजनों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया।

TOP

You cannot copy content of this page