वाराणसी। वाराणसी कांग्रेस जिला महिला कमेटी की दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को डाकघर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतीकात्मक विरोध के रूप में चूड़ियां भेजी। महिलाओं ने सरकार की नीतियों और महंगाई को लेकर अपना विरोध जताते हुए यह कदम उठाया।
महिला कमेटी का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के वादे किए थे, लेकिन महंगाई और बेरोजगारी की वजह से महिलाएं और परिवार मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इसके विरोध में उन्होंने चूड़ियां भेजकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
इस अवसर पर कांग्रेस की महिलाओं ने कहा कि यह सिर्फ एक सांकेतिक विरोध है, और अगर सरकार ने जल्द ही महिलाओं के हितों पर ध्यान नहीं दिया, तो उनके आंदोलन और अधिक प्रभावी रूप से सामने आएंगे।