वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में हाईवे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी। पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में हिरासत में लिया और तगड़ी सुरक्षा के साथ उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
बताते चले की शुक्रवार की रात को सर्राफा व्यापारी पर हमले का प्रयास हुआ था। बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर उसकी हत्या की कोशिश की थी, जिसमें व्यापारी के बाएं हाथ में गोली लगी थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमें गठित कीं।
लंका थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के सम्बंध में पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंसवाल की बाईट
शनिवार की सुबह, पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बदमाश हाईवे के पास देखे गए हैं। लंका और चितईपुर थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को घेर लिया। जब पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश, चंदन सिंह और अंशु खरवार, जो चंदौली के निवासी हैं, घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।
घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मुठभेड़ स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना को बड़ी सफलता के रूप में देखा है और वाराणसी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।