Varanasi:17 सितम्बर से शुरू होगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान

वाराणसी(काशीवार्ता)।महात्मा गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक वाराणसी नगर निगम द्वारा एक व्यापक सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस 155 घंटे लंबे अभियान में पूरे शहर में सफाई की जाएगी और अस्थायी कूड़ाघरों को बंद करके उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर इस सफाई अभियान की योजना तैयार की। उन्होंने सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने वार्डों में 10-10 अस्थायी कूड़ा डालने वाले स्थानों को चिन्हित करें और इन्हें बंद करने की प्रक्रिया शुरू करें। मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया कि आवश्यकता वाले स्थानों पर इंटरलॉकिंग की जाए और उद्यान विभाग द्वारा वहां पौधे और गमले लगाए जाएं।

महात्मा गांधी के 155वें जन्मदिवस के अवसर पर, 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नगर में एक महासफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी सफाई कर्मी अपने निर्धारित परिधान और ग्लव्स पहनकर 155 घंटे लगातार सफाई करेंगे। नगर आयुक्त ने परिवहन विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया कि सभी सफाई वाहनों को ठीक रखा जाए ताकि कोई कमी न हो। स्वास्थ्य विभाग को तत्काल सफाई योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम के ब्रांड एंबेसडरों और स्वयंसेवी संस्थाओं को शामिल किया जाएगा। इस अभियान से शहर में जनजागरूकता फैलाई जाएगी। सफाई अभियान का संचालन गंगा घाटों, मलीन बस्तियों, बाजारों, वेन्डिंग जोन, सरकारी कार्यालयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर किया जाएगा।

बैठक में कई महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल हुए, जिनमें अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, मुख्य अभियंता श्री मोइनुद्दीन और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार प्रमुख थे।

TOP

You cannot copy content of this page