मंडलायुक्त की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की बैठक सम्पन्न

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, वाराणसी की 30वीं बोर्ड की बैठक आहूत की गयी जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया गया:-
●श्री परशुराम पाण्डेय नये क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० परिवहन निगम, वाराणसी को प्रबन्ध निदेशक के रूप में अनुमोदन किया गया।
●पीएम – ई बस सेवा हेतु 5 एकड़ निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी, महोदय द्वारा ए०डी०एम० सिटी को नामित किया गया।
●सिटी बसो के संचालन में आ रहे टोल प्लाजा पर टोल टैक्स जमा कराने के सम्बन्ध में मासिक पास बनवाने हेतु अनुमोदन किया गया।
●वाराणसी कैण्ट से पं० डी०डी०यू० नगर एवं रामनगर तक इलेक्ट्रिक बसो के संचालन हेतु मार्ग को अनुमोदित किया गया।
●ई- ऑटो के मार्ग निर्धारण के सम्बन्ध में ए०डी०एम० सिटी एवं डी०सी०पी० ट्रैफिक को अधिकृत किया गया।
●वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के नीलाम होने वाले बसो के सम्बन्ध में आर०टी०ओ० स्तर से नीलाम बसो का मूल्यांकन कराकर नीलाम की प्रक्रिया को अतिशीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया गया।
●वी०सी० वी०डी०ए० एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा बस स्टॉपेज के निर्माण की कार्यवाही हेतु सूची वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, वाराणसी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर ) आलोक कुमार वर्मा, एडीसीपी ट्रैफिक समेत परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page