Varanasi: चाट विक्रेता ने विषाक्त पदार्थ खा कर दी जान

रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता । स्थानीय थाना क्षेत्र के गोलाघाट वार्ड में गुरुवार को एक चाट विक्रेता राजेंद्र चौहान उर्फ पाण्डा (आयु 48 वर्ष ) ने गुरुवार को अपराह्न घर मे विवाद के बाद किसी तरह का विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, रामनगर ले गये जहां स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर पांडा का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान पांडा की मौत हो गई। परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तथा आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ माह पूर्व मृतक ने एक कार व एक पिकअप गाड़ी बैंक से फाइनेंस कराया था। किस्त समय से नही जमा होने से बैंक की ओर से दबाव बनाया जा रहा था। वहीं किश्त भरने की बात को लेकर परिवार में अनबन भी होती थी। मृतक किला रोड पर पावर हाउस के सामने एक महिला महाविद्यालय गेट के पास सड़क के किनारे गोलगप्पे की दुकान ठेले पर लगाता था। मृतक को दो लड़के है। पांडा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

TOP

You cannot copy content of this page