मृतक की फ़ाइल फ़ोटो
वाराणसी(काशीवार्ता)।शनिवार को चेतगंज थाना क्षेत्र के पानदरीबा स्थित कालीमहल में 47 वर्षीय व्यापारी विजय सिंह राठौर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद घायल विजय सिंह को तुरंत कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
डिप्रेशन में थे व्यापारी
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में व्यापारी के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। परिजनों ने भी बताया कि विजय सिंह हाल के दिनों में तनावग्रस्त और चिंतित नजर आ रहे थे। हालांकि, वे आमतौर पर सामान्य स्वभाव के व्यक्ति थे।
घटना स्थल का निरीक्षण
घटना स्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने गहन जांच की। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि डिप्रेशन के पीछे व्यक्तिगत या व्यावसायिक कारण थे या नहीं।
परिवार में गम का माहौल
विजय सिंह की आत्महत्या से उनके परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे मोहल्ले में सन्नाटा छा गया है।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।