वाराणसी(काशीवार्ता)।मडुवाडीह थानाक्षेत्र के कंचनपुर में बाइक को बचाने के चक्कर में अंतिम संस्कार हेतु सोनभद्र से शव लेकर शामिल होने आ रहे शव यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर जा चढ़ गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, वरना यात्रियों की जान पर भारी पड़ सकती थी।रविवार की देर रात शव लेकर काशी में अंतिम संस्कार करने के लिए मृतक के लगभग दो दर्जन से ज्यादा परिजनों व रिश्तेदारों को लेकर आ रही बस अचानक से सामने आये बाइक को देखते हुए चालक ने हड़बड़ी में स्पीड ब्रेकर के पास तेजी से ब्रेक लगा दिया। स्पीड अधिक होने के चलते बस घिसटते हुए आगे बढ़ गई और अनियंत्रित होकर कट वाले भाग के डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद करीब दो-तीन मीटर तक बस चौड़े डिवाइडर पर सरकती चली गई।शुक्र इस बात का रहा कि बस दूसरी तरफ झुकने के बाद भी पलटी नहीं। हालांकि, हादसे में बस के अगले हिस्से के दायीं तरफ का टायर फट कर बाहर निकल गया और बस का एक्सेल टूट गया।बस में लगभग दो दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे।गनीमत रही कि सभी बाल-बाल बच गए।सूचना पाकर मौके पर पहुँचे बरेका चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी ने बस को क्रेन की मदद से किनारे करवाया।बताया कि घटना के बाद शवयात्री शव को लेकर किसी दूसरे साधन से गंगा घाट के लिए रवाना हो गए थे।