
वाराणसी।मोहनसराय से लहरतारा तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण की जद में आये जी टी रोड किनारे चाँदपुर के दर्जनों पक्के निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर भारी विरोध के बीच पुलिसबल की मौजूदगी में गरजता रहा।मोहनसराय से लहरतारा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। लेकिन इसमें चाँदपुर में दर्जनों पक्के निर्माण बाधा बन रहे थे। सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे मकानों व दुकानों को चिह्नित करने के साथ ही पूर्व में ही लाल निशान लगाया जा चुका था।

शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के जेई पवन त्रिपाठी,सुंदरम मिश्रा, हेमंत सिंह,एई जितेंद्र सिंह महिला व पुरुष पुलिस फ़ोर्स के साथ बुलडोजर लेकर पहुँचे और अतिक्रमण हटाने लगे। इस दौरान लोग टीम से हाथ जोड़कर मात्र दो दिन में अपने अतिक्रमण को तुड़वा लेने की मोहलत मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगे लेकिन टीम ने एक न सुनी और बुलडोजर से चौड़ीकरण के जद में आए चिन्हित भाग तुड़वाने लग गए।इस दौरान पुलिस भी किसी पर डंडा तो किसी पर हाथ उठाकर धमकाती रही। जिनका भी अतिक्रमण टूट रहा था सभी के आंखों में आंसू थे।घर के पुरुषों को रोते देख महिलाएं व बच्चे भी रो पड़ रहे थे।लोगों का आरोप था कि बेतरतीब तरीके से बुलडोजर के प्रहार से उनका पूरा का पूरा मकान हिल जा रहा है।
चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने भारी विरोध के बीच तोड़ दिया। मंडुवाडीह चौरोहे पर बुलडोजर से छोटे-बड़े दर्जनों से अधिक पक्के निर्माणों को जमींदोज कर दिया।चर्चा रही कि राजस्व कर्मी और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण चिह्नित करने के साथ भवन स्वामियों को तोड़ने को पहले मौखिक रूप से कहा था। वहीं, भवन स्वामियों का कहना है कि बिना सूचना दिए अचानक से पक्के मकानों व दुकानों को ध्वस्त किया गया है।