Varanasi Brief : दो जगह पर पेड़ की डाल गिरी, बिना पैमाईश हुए ही रिपोर्ट लगा दी

वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी में दो घटनाएं आज चर्चा में रहीं। पढ़िए कम शब्दों में पूरा मामला। ऐसी और खबरों से अपडेट होने के लिए पढ़ते रहिए काशीवार्ता लाइव डॉट कॉम।

अचानक डाली टूट कर दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर गिर पड़ी

रामनगर चौराहे पर आज बरगद के पेड़ की डाली टूट कर गिर गई। पेड़ की डाली टूट कर गिरने से दो लोग जख्मी हो गए। उधर, छावनी स्थित पोस्ट ऑफिस के पास हनुमान मंदिर पर पुराने पीपल के पेड़ की डाली टूटकर गिर गई। लोगों के मुताबिक, अचानक डाली टूट कर दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर गिर पड़ी। सूचना पर कैंट पुलिस और छावनी परिषद का दस्ता पहुंचा।

60 हजार रुपये लेने का आरोप

पिंडरा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने शिकायतें सुनीं। सुनवाई के दौरान एक शिकायत के प्रकरण में अधिकारियों को बताया गया कि बिना पैमाईश हुए ही रिपोर्ट लगा दी गई है। पैमाईश के नाम पर कानूनगो और लेखपाल पर 60 हजार रुपये लेने का आरोप लगा। तहसील पिंडरा के कोइराजपुर गांव के किसानों ने आरोप लगाते हुए विरोध जताया। इस प्रकरण की जांत नायब तहसीलदार को मिली है।

TOP

You cannot copy content of this page