Varanasi:बाइक सवारों ने महिला की चेन छीनी

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुरी कॉलोनी में घर के बाहर मंगलवार की सुबह पुष्पा देवी बैठी थी। दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे। एक युवक मोटरसाइकिल से नीचे उतरकर पुष्पा देवी के पास पहुंचा । मोबाइल से एक फोटो दिखाकर एक युवक के बारे में पूछने लगा। पुष्पा देवी मोबाइल में फोटो देखकर पहचान में लगी थी। इस दौरान आरोपी उनके गले से पीछे से चेन छीनकर फरार हो गया। चेन लूट की सूचना मिलते प्रभारी निरीक्षक चितईपुर प्रवीण कुमार मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे। घटनास्थल की अगल-बगल लगी सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों के भागने वाले रास्ते से उनकी तलाश में जुटे हैं।

TOP

You cannot copy content of this page