प्राधिकरण द्वारा GT रोड पड़ाव से रामनगर मुख्य मार्ग पर वाराणसी क्षेत्र की 112 मीटर की सबसे ऊंची व्यवसायिक सह समूह आवास योजना स्वीकृत

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आराजी संख्या 45/1, 47/1, 47/2, 47/3, मौजा सेमरा और परगना राल्हूपुर और आराजी संख्या- 18/1, 18/2, 150MI/1, 150/1D, मौजा कटेसर और परगना राल्हूपुर, जिला- चंदौली, उत्तर प्रदेश पर मुख्य राष्ट्रीय राज मार्ग GT रोड पड़ाव से रामनगर मुख्य मार्ग पर स्थित भूमि पर प्रस्तावित “ट्विन टावर” व्यवसायिक सह ग्रुप हाउसिंग स्कीम का मानचित्र मात्र 04 दिन में स्वीकृत किया गया है।

विकासकर्ता जेएचएस इंफ्रा होम्स एलएलपी के लिए पार्टनर श्री जितेंद्र कुमार और जीत होम सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री जितेंद्र कुमार द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण में व्यवसायिक सह ग्रुप हाउसिंग स्कीम हेतु 9551 वर्गमीटर नेट क्षेत्रफल भूमि पर प्रस्तावित व्यवसायिक एवं 357 आवासीय यूनिट का व्यवसायिक सह ग्रुप हाउसिंग स्कीम का मानचित्र आनलाइन जमा किया गया था, वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानचित्र अनुभाग द्वारा उक्त 02 टावर के डबल बेसमेंट, भूतल एवं 32 तल के प्रस्तावित मानचित्र को मात्र 04 दिवस से कम समयावधि में पास कर दिया गया। परियोजना में विकासकर्ता द्वारा भवन उपविधि एवं सुसंगत नियमों के अंतर्गत समस्त सुविधाओं को प्रदान किया जा रहा है।

परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक टावर में लोअर बेसमेंट, अपर बेसमेंट पर पार्किंग एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल पर व्यवसायिक, चतुर्थ से 32वें तल तक आवासीय इकाइयां तथा टेरेस पर ओपेन एयर रेस्तरां व स्वीमिंग पूल की अवधारणा की गयी है। इसके अतिरिक्त परियोजना में कुल 489 कार पार्किंग (UB-99, LB-992=198, खुली पार्किंग 962=192) तथा 51 दो पहिया वाहनों की नियमानुसार पर्याप्त पार्किंग प्रस्तावित है। परियोजना में बेसमेंट तलों पर पार्किंग, भूतल पर 1459.78 वर्ग मीटर ग्रीन क्षेत्र, अन्य सुविधाएं यथा वाशरूम, लिफ्ट,सीढ़ी इत्यादि का प्रावधान किया गया है। परियोजना के अंतर्गत विभिन्न कार्पेट एरिया के व्यवसायिक दुकानें, 02/03 BHK फ्लैट उपलब्ध होंगे । परियोजना के अंतर्गत वेस्ट वाटर को रिसाइकल कर ग्रे वाटर को पुनः फ्लशिंग इत्यादि के लिए उपयोग में लाया जायेगा। परियोजना में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, फोटो वोल्टाइक सेल इत्यादि प्राविधान प्राविधानित किए गये है।

इस परियोजना से क्षेत्र विशेष का नियोजित विकास किया जा सकेगा तथा आमजनमानस की आवास संबन्धित आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण को इस परियोजना स्वीकृति से रु. 6,94,91,568/-( छः करोड़ चौरानबे लाख इक्यानबे हजार पाँच सौ अड़सठ रुपये) का राजस्व प्राप्त होगा।

TOP

You cannot copy content of this page