Varanasi:लक्सा में अभिनेता ने फंदे से लटककर की खुदकुशी

वाराणसी (काशीवार्ता)। मुंबई से एक दिन पहले घर लौटे अभिनेता की शव फांसी के फंदे पर लटकी मिली। लक्सा पुलिस के अनुसार, मिसिरपोखरा निवासी नितिन सिंह (39) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची लक्सा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि नितिन मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थे। वह कई फिल्मों और धारावाहिक में काम कर चुके थे। मृतक के भाई राहुल सिंह ने बताया कि नितिन रविवार की शाम घर आए थे। उन्होंने बच्चों को टाफी-चाकलेट खिलाया। उसके बाद कहा तुम लोग जाओ, सुबह बात करेंगे। इसके बाद अपने कमरे में चले गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। सोमवार की सुबह मोटर चलाने के लिए जब कमरे का दरवाजा खुलवाया गया तो नहीं खुला। इसके बाद किसी तरह अंदर झांककर देखा गया तो नितिन का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।

TOP

You cannot copy content of this page