Varanasi:शौक पूरा करने को करते थे लूट,मंडुवाडीह पुलिस के हत्थे चढ़े 2 लुटेरे

विगत 23 अगस्त को बरेका में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

वाराणसी(काशीवार्ता)। मंडुवाडीह क्षेत्र में विगत 23 अगस्त को बरेकाकर्मी सिपाही राम की पत्नी प्रेमशीला देवी से 2 बदमाशो ने मंगलसूत्र छीन लिया था जिसकी सूचना पर मंडुवाडीह थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों की निर्देश पर आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस की टीम गठित कर दी और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी।

मंगलवार की देर रात मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली कि पहाड़ी गेट के समीप मंगलसूत्र लूटने वाले किसी घटना को अंजाम देने के लिए बरेका अंडर पास के समीप खड़े हैं जिस पर थानाप्रभारी ने बरेका चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी व पुलिस टीम के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी कर प्रकाश पटेल उर्फ कल्लू 26 वर्ष तथा महेंद्र पटेल उर्फ तेजू 24 वर्ष दोनो निवासी ग्राम सगहट थाना रोहनिया को गिरफ्तार कर उनके पास से 2110 रुपये और लूटी गयी मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साहब हम लोग अपना शौक पूरा करने के लिए लूटपाट करते थे लेकिन आज आप लोगों ने पकड़ लिया और 23 अगस्त को उक्त महिला को अकेले सुनसान जगह पर देख हम लोगो ने मंगलसूत्र छीन लिया था।

TOP

You cannot copy content of this page