वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गुड मॉर्निंग कालोनी में एक युवक पारिवारिक कलह से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार गुड मॉर्निंग कालोनी शिवदासपुर में मंगलवार की सुबह सूरज बिंद उर्फ गोलू उम्र 30 वर्ष ने पंखे से चादर के सहारे फांसी लगा ली।सूचना पाकर पहुचे लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था जिसका कोर्ट में आज तारीख भी था,पारिवारिक कलह से तंग आकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।युवक की शादी 10 वर्ष पहले रानीपुर निवासी नीतू से हुई थी जिससे तीन बेटिया है।घटना के दौरान जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुची थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।