*पहली बारिश भी नहीं झेल पायी Vande Bharat, फव्वारे की तरह छत से बरसा पानी, दिल्ली से वाराणसी जा रही थी ट्रेन, देखें Video

न्यूज़ डेस्क। पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी और देश की लग्जरी ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस के AC कोच की छत से पानी टपकने का वीडियो सामने आया है। वीडियो दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नंबर 22416 का बताया जा रहा है। लग्जरी ट्रेन में ‘झरना’ की तरह पानी टपकने पर कई यात्रियों ने इसकी शिकायत की और सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर रेलवे की आलोचना की है। वहीं केरल कांग्रेस ने अपने X हैंडल पर भी वीडियो को शेयर कर रेलवे पर सवाल खड़ा किया है।

एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, भारत की टॉप मोस्ट पैसेंजर ट्रेनों में एक वंदेभारत देखिए। छत से पानी टपक रहा है। दिल्ली-वाराणसी ट्रैक है और ट्रेन नंबर है 22416

पानी टपकने का वीडियो आने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की और रेलवे अधिकारियों से बेहतर सेवाओं की मांग की। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, अक्षमता चरम पर है।’ हल्की लीकेज. यह बिल्कुल नई ट्रेन है, यह किस तरह की घटिया मैन्युफैक्चरिंग क्वालिटी है?? छत से साफ रिसाव हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की यह हालत है। छत से पानी टपक रहा है. लोग अपनी सीटों पर नहीं बैठ पा रहे हैं। वंदे भारत ट्रेन में किराया अधिक है, लेकिन सेवा कम है।

केरल कांग्रेस ने साधा निशाना

केरल कांग्रेस के X हैंडल से भी वीडियो को शेयर कर रेलवे पर सवाल खड़ा किया। केरल कांग्रेस ने लिखा, यह 1 दिन, 4 घंटे, 32 सेकंड पुराना वीडियो है। अगर यह आपके कटऑफ समय को पार नहीं कर पाया है, तो क्या आप इस मुद्दे पर गौर कर पाएंगे? यह बारिश की बौछार दिल्ली वाराणसी वंदे भारत ट्रेन 22416 में बताई गई है।

रेलवे का तर्क सुनकर पकड़ लेंगे अपना सिर

सोशल मीडिया पर अपनी किरकिरी होने के बार रेलवे ने, जो सफाई दी उसे सुनकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे। वीडियो पर उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने सफाई देते हुए कहा है कि पाइपों में अस्थायी रुकावट के कारण कोच में थोड़ा पानी का रिसाव हुआ है। ट्रेन के कर्मचारियों ने जब इसे देखा तो ठीक कर दिया। इस कारण हुई असुविधा के लिए खेद है।

TOP

You cannot copy content of this page