29वें ऑल इंडिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम 2 जनवरी को होगी रवाना

वाराणसी, 31 दिसंबर।
नेल्लूर (आंध्र प्रदेश) में 5 से 8 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाले 29वें ऑल इंडिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की 14 सदस्यीय टीम 2 जनवरी को रात्रि 11 बजे संधमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से दीनदयाल नगर (मुगलसराय) से नेल्लूर के लिए रवाना होगी।

टीम में 9 खिलाड़ी, 2 टीम मैनेजर और 3 अधिकारी शामिल हैं।

पुरुष टीम:

  • खिलाड़ी:
    1. मोहम्मद आरिफ (लखनऊ) – गत फेडरेशन कप विजेता और वर्ल्ड नंबर 2
    2. कृष्ण दयाल यादव (वाराणसी)
    3. फयाक जमाल (मुरादाबाद)
    4. अरशदुल्लाह (मुरादाबाद)
    5. अली अब्बास (अमरोहा)
  • टीम मैनेजर: विनोद यादव

महिला टीम:

  • खिलाड़ी:
    1. अंजलि केशरी
    2. रिताम्भरा
    3. सौम्या यादव
    4. दीपाली यादव
      (सभी वाराणसी से)
  • टीम मैनेजर: रिनी श्रीवास्तव

अधिकारी:

  • बैजनाथ सिंह (उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और टूर्नामेंट कमेटी के उपाध्यक्ष)
  • सरदार रणवीर सिंह (मीडिया कमेटी के संयोजक)
  • रमेश कुमार वर्मा (अंतरराष्ट्रीय रेफरी)

टूर्नामेंट के दौरान, 7 जनवरी को उसी स्थान पर ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक भी होगी। इस बैठक में कैरम खेल को नया आयाम देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

TOP

You cannot copy content of this page