उत्तर प्रदेश बन रहा है विकास और निवेश का प्रमुख केंद्र: सीएम योगी

गोरखपुर, 21 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश, सुशासन और सुरक्षित माहौल के बल पर देश का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग राज्य बन गया है, जहां देश में बनने वाले मोबाइल फोन का 55 प्रतिशत हिस्सा उत्पादित होता है। सैमसंग जैसी कंपनियों ने नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की है, जो यूपी की संभावनाओं और अनुकूल माहौल का प्रमाण है।

सैमसंग इनोवेशन कैंपस में 600 छात्रों को मिला प्रमाणपत्र

मुख्यमंत्री ने सैमसंग इनोवेशन कैंपस के कार्यक्रम में 600 छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण युवाओं को उद्योग की वास्तविक चुनौतियों से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इन कोर्सेज से छात्रों को वैश्विक मार्केट की जरूरतों को समझने का मौका मिलता है। उन्होंने सैमसंग की नोएडा यूनिट के भ्रमण की भी सलाह दी, ताकि छात्रों को व्यावहारिक अनुभव मिल सके।

बेरोजगारी रोकने के लिए मार्केट मैपिंग की जरूरत

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संस्थानों को ऐसे कोर्स तैयार करने चाहिए जो आने वाले 20-25 वर्षों तक युवाओं को रोजगार प्रदान कर सकें। डिमांड के अनुसार मार्केट की मैपिंग से ही बेरोजगारी को रोका जा सकता है। इसके लिए शिक्षण संस्थानों को क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक आवश्यकताओं के अनुसार अपने पाठ्यक्रमों को विकसित करना होगा।

मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना से आत्मनिर्भर भारत

सीएम योगी ने मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत छात्रों को उद्योगों में इंटर्नशिप से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस योजना से युवाओं को जॉब या स्टार्टअप शुरू करने में मदद मिलेगी। इसमें छात्रों को सरकार और संबंधित उद्योग दोनों से मानदेय मिलेगा।

सेमीकंडक्टर निर्माण में यूपी को मिली बड़ी उपलब्धि

सीएम योगी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में हुए सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के दौरान यूपी को सेमीकंडक्टर निर्माण के तीन बड़े निवेश प्रस्ताव मिले, जिससे प्रदेश में एक लाख नौकरियों का सृजन होगा।

युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान

कार्यक्रम में गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार युवाओं की शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

सैमसंग के सीईओ जेबी पार्क ने भी मुख्यमंत्री की लॉ एंड ऑर्डर नीति की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी निवेश के लिए आदर्श स्थान बन गया है।

TOP

You cannot copy content of this page