साढ़े सात साल में उत्तर प्रदेश ने विकास और निवेश के नए युग में किया प्रवेशः सीएम योगी

लखनऊ, 9 सितम्बरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में स्थापित हो रहे आइकिया स्टोर का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े सात वर्षों में उत्तर प्रदेश ने देश-दुनिया के निवेशकों का विश्वास जीता है। आइकिया इंडिया द्वारा 5500 करोड़ रुपये के निवेश का स्वागत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राज्य अब इन्वेस्टमेंट का ड्रीम डेस्टिनेशन बन गया है।

उन्होंने कहा कि विकास और निवेश के इस नए युग में उत्तर प्रदेश 9.2 प्रतिशत का योगदान भारत की अर्थव्यवस्था में दे रहा है। प्रदेश की औद्योगिक नीतियों और बेहतर कानून व्यवस्था के कारण यह राज्य ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अग्रणी हो गया है। सीएम योगी ने कहा कि इंग्का सेंटर्स द्वारा इस नई परियोजना में आइकिया रिटेल स्टोर, होटल, ऑफिस स्पेस और शॉपिंग सेंटर बनाए जाएंगे, जिससे 9 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

सीएम ने बताया कि 2017 के बाद से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट और परंपरागत उत्पादों के प्रोत्साहन में प्रदेश ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) योजना को देश की अभिनव योजना बताते हुए इसकी सफलता पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी का क्षेत्र इस साल के अंत तक भारत के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ जाएगा। यह क्षेत्र लॉजिस्टिक के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसमें ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का जंक्शन गौतमबुद्धनगर जनपद में स्थित है।

कार्यक्रम में स्वीडन के अंबेसडर यॉन थेस्लेफ, उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, औद्योगिक विकास के राज्यमंत्री जसवंत सैनी, मुख्य सचिव मनोज सिंह और आइकिया इंडिया के सीईओ सुजैन पुल्वरर उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page