उ.प्र. आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023: पुलिस अधीक्षक ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

जौनपुर।दिनांक 24 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी और नकल विहीन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने जिला कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम और थाना जफराबाद क्षेत्र के राम निरंजन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया और ड्यूटी में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को विशेष रूप से परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या नकल के प्रयास को रोकने के लिए सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि परीक्षा की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष हो और परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती हो। उनके इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य परीक्षा को निष्पक्ष, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना था।

TOP

You cannot copy content of this page